ऋषिकेश, 11 मार्च। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद आइटीबीपी जवान मंगसीर लाल की शहादत को याद किया गया। इस दौरान आइटीबीपी के अधिकारी समेत परिजनों ने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
शनिवार को ऋषिकेश के पुनर्वास क्षेत्र के बी॓ ब्लॉक सिरांई गांव में शहीद स्व. मंगसीर लाल का शहादत दिवस भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस से आये अफसरों द्वारा मनाया गया।
बताया गया कि आइटीबीपी जवान मंगसीर लाल 1994 में श्रीनगर से जम्मू आते हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। तब आतंकवादियों द्वारा जवाहर सुरंग के पास बम विस्फोट किया था। ऐसे जांबाज़ वीरों की शहादत से ही आज देशवासी सुरक्षित हैं।
शहादत दिवस पर शहीद के परिजनों और पुनर्वास क्षेत्र पशुलोक के संभ्रांतजनों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कहा कि भारतीय सदैव इन वीर जवानों को सदैव याद रखेगा। साथ ही नारा लगाया शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले।वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।
मौके पर एएसआई आइटीबीपी प्यारेलाल, हवलदार सुशील चंद्र बिजल्वाण, प्रतिनिधि जगदंबा प्रसाद रतूड़ी दिनेश बहुगुणा
मनोज रतूड़ी मोहनलाल मुकेश नेगी आदि मौजूद रहे।