ऋषिकेश, 11 मार्च। रोटरी ऋषिकेश रॉयल ने सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी घोषित की है। केशव असूजा को अध्यक्ष और सचिव की जिम्मेदारी हरीश गावड़ी को सौंपी गई है। नए पदाधिकारियों का फूल माला से स्वागत किया गया।
शनिवार को रोटरी ऋषिकेश रॉयल की 8वीं बैठक दून रोड स्थित एक होटल में हुई, जिसमें वर्ष 2024-25 की कार्यकारिणी को लेकर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से केशव असूजा को क्लब का अध्यक्ष चुना गया। जबकि हरीश गावड़ी को सचिव और सीए राजकुमार बत्रा को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।
क्लब के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने स्वागत कार्यक्रम के दौरान कहा कि सामाजिक और रचनात्मक कार्यो में अहम भूमिका निभाएंगे। जनहित से जुड़े कार्यो को आगे बढ़ाया जाएगा।
मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष सीए संकेत गोयल, विजय रावत, क्लब ट्रेनर संजय सकलानी, हितेंद्र सिंह पंवार, राजीव खुराना, संजय पंवार, कैलाश सेमवाल, राजेश डाबर, हरीश राणा, मिंटू चौहान, सचिन सैनी, यशपाल चौहान, संदीप गोस्वामी, राजेंद्र बिजल्वाण आदि उपस्थित रहे।