धारदार हथियार से किया खुद पर वार लहुलुहान हालत में एम्स में भर्ती कराया
ऋषिकेश,13 मार्च। ऋषिकेश से स्कूटी किराए पर लेकर गए दो भाईयों ने सिंगटाली में खुदकुशी का प्रयास किया। उत्तरप्रदेश के इटावा के रहने वाले भाइयों को लहुलूहान हालत में ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक संयुक्त यात्रा बस अड्डा मार्ग, ऋषिकेश से किराए पर स्कूटी लेकर सिंगटाली के लिए निकले दो सगे भाइयों ने गंगा किनारे पहुंचकर आत्महत्या करने की नीयत से खुद पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार लहुलुहान कर दिया।
उन्हें ऐसा करते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाईयों को घायलावस्था में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया। पुलिस को पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान अनुराग दूबे और शिवम दूबे निवासी ब्रह्मनगर कॉलोनी, इटावा, यूपी के रूप में करायी है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें हैली पुलिस, अंतिम संस्कार से पहले हमारे अंगदान कर देना लिखा था। घटनास्थल से पुलिस को एक चाकू बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि परिजनों से बातचीत प्रथमदृष्टया पारिवारिक कलह से जुड़ा मामला लग रहा है। शिवम की हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि, अनुराग की स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस के मुताबिक स्कूटी किराए पर एक दिन पहले रविवार शाम ले गए थे। क्षेत्र में होटल में कमरा भी बुक करा रखा था।