930 ग्राम चरस बरामद, तस्करी में प्रयुक्त कार सीज की
ऋषिकेश, 14 मार्च। तीर्थनगरी ऋषिकेश में तस्करी कर मादक पदार्थ ला रहे नशे के दो सौदागरों को पुलिस ने पकड़ा है। उनके पास से 930 ग्राम चरस मिली है। तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार तड़के क्षेत्र में नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए सघन चेकिंग के दौरान भद्रकाली तिराहा के समीप यात्री प्रतीक्षालय के पास खड़ी एक संदिग्ध कार को कब्जे में लिया। मौके से कार में सवार दो लोगों की तलाशी लेने पर उनके पास लगभग 930 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसे बेचने के लिए वह ग्राहक की तलाश में थे।
मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने हत्थे चढ़े नशे के सौदागरों की पहचान राकेश कुमार पुत्र चमनलाल निवासी ग्राम चांचक, बिहारीगढ़, सहारनपुर, सोतिन पुत्र पल्ला निवासी ग्राम डालुवालाकला, सिडकुल हरिद्वार के रुप में कराई है। बताया कि उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। दोनों को संबंधित कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में एसएसआई राजेश बिष्ट, एसआई नवल किशोर गुप्ता, कांस्टेबल पुष्कर रावत, विवेक कुमार शामिल रहे।