बद्रीनाथ हाईवे पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया एक महीने में कार्य शुरू नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
ऋषिकेश,16 मार्च।
मंजूरी के 17 साल बाद भी सिंगटाली में मोटर पुल निर्माण नहीं होने पर 80 से अधिक राजस्व गांवों के ग्रामीणों ने हुंकार भरी। सिंगटाली में धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन विरोधी नारेबाजी की। एक स्वर में कहा कि एक महीने में पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे जाम किया जाएगा।
गुरुवार को सिंगटाली में मोटर पुल का निर्माण शुरू करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे द्वारीखाल, कोट, एकेश्वर, पोखड़ विकास खंडों के ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार मोटर पुल के निर्माण को लेकर गंभीर नहीं है। यह हाल तब है जब मुख्यमंत्री धामी से लेकर मंत्री और विधायकों से गुहार लगा चुके हैं। उन्होंने सरकार और लोनिवि के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति के अध्यक्ष उदय सिंह नेगी ने कहा कि वर्ष 2006 में शासन की ओर से कौड़ियाला व्यास घाट मोटर मार्ग के साथ ही सिंगटाली मोटर पुल निर्माण की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी, लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। सरकार के ढुलमुल रवैये से खफा होकर ग्रामीणों को आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होना पड़ा है। प्रदर्शनकारियों ने चेताया कि एक महीने में लंबित पुल का निर्माण कार्य आरंभ नहीं हुआ तो हाईवे जाम करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान नायब तहसीलदार नरेंद्रनगर पीतांबर रावत को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरुवान, समिति संरक्षक विक्रम नेगी, प्रशांत मैठाणी, विकास चौहान, हर्षवर्धन बड़थ्वाल, प्रहलाद सिंह नेगी, राजेंद्र राणा, संदीप समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।