होम्योपैथी शिविर में दिए संक्रामक रोगो से बचाव के टिप्स
ऋषिकेश, 16 मार्च। प्राथमिक विद्यालय 10 में आयोजित निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का 80 से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों ने लाभ उठाया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विनय कुड़ियाल ने गर्मी में संक्रामक रोगों से बचाव के टिप्स देकर रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करने वाली दवाईयां निशुल्क वितरित की।
गुरूवार को एसपीएस राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय की आरे से कुम्हारबाड़ा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में होम्योपैथी चिकित्सा शिविर के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विनय कुड़ियाल ने बताया कि होम्योपैथी में प्रत्येक बीमारी के उपचार है। होम्योपैथी के उपचार खान पान का परहेज जरूरी है, इससे बीमारी जड़मूल खत्म हो जाती है।
उन्होंने बारी-बारी से छात्र, छात्राएं और शिक्षकों के स्वास्थ्य की जांच कर उचित परामर्श दिया। इस दौरान डेंगू प्रतिरोधक दवा यूपेटोरियम पर्फ 200 का भी वितरण किया गया।
शिविर में फार्मासिस्ट अनिल उनियाल, संध्या चमोली का सहयोग रहा। मौके पर प्रधानाध्यापिका ललिता कोठियाल, सीमा, लक्ष्मी, सुनीता आदि मौजूद रहे।