नाले में गंदगी फेंकी तो भरना पड़ेगा जुर्माना

 

पम्पिंग से नाले की सफाई कराकर मेयर ने दी शिवाजी नगरवासियों को राहत

क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनसमस्याओं से रूबरू हुईं, दुकानदारों को बांटे डस्टबिन
ऋषिकेश,17 मार्च। वार्ड संख्या 26 के शिवाजी नगर पहुंची मेयर अनीता ममगाईं जन समस्याओं से रूबरू हुई। इस दौरान क्षेत्र के मुख्य नाले के गंदगी से लबालब पाये जाने पर नाराजगी जतायी। तत्काल प्रभाव से पम्पिंग के माध्यम से नाले को साफ कराकर पिछले काफी समय से बनी समस्या का समाधान कर क्षेत्रवासियों को राहत दी। मौके पर सफाई निरीक्षक को नाले में गंदगी डालने वाले लोगों को चिन्हित कर जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
विभिन्न वार्डो में जनसमस्याओं का संज्ञान लेने के लिए नगर निगम मेयर लगातार निगम क्षेत्रों का भ्रमण कर रही है।इसी अभियान के तहत शुक्रवार को शिवाजी नगर पहुंची मेयर ने जनसमस्याओं को सुना। मौके पर उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को बुलाकर विभागीय कार्यो के दौरान हुए गड्ढों को भरने के निर्देश दिए। क्षेत्र के प्रमुख नाले की सफाई पम्पिंग द्वारा शुरू कराने के साथ उन्होंने क्षेत्र के दुकानदारों से नाले में कूड़ा करकट ना डालने की अपील की।इस दौरान स्वच्छता व्यवस्था में सहयोग के लिए दुकानदारों को दो -दो डस्टबिन भी दिए गये।
मेयर ने सफाई नायकों को निर्देश दिया गया है कि नाले में कचरा जमा न होने दें।
इस दौरान संजीव कुमार वर्मा, परियोजना प्रबंधक निर्माण एवं अनुरक्षण (गंगा) उत्तराखंड पेयजल निगम ,दिनेश उनियाल अधिशासी अभियंता,स्थानीय पार्षद जयेश राणा,कृष्ण नेगी, रवप्रीत छाबड़ा, इंद्रजीत कौर, अरविंद रावत, राजेश पाल, सुरेंद्र नेगी, गौरव कैंथोला, बच्ची सिंह राणा,बलबीर नेगी, सोनू नेगी, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, विनय बलोधी , जेई संदीप रतूड़ी आदि मोजूद रहेे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद