राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने को मिला सम्मान
बीकानेर,17 मार्च। रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए उत्तराखंड ऋषिकेश के रोहित बिजल्वाण को ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर अवॉर्ड 2023 से नवाजा गया है। रोहित को यह सम्मान राजस्थान के बीकानेर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में दिया गया।
बीती 12 मार्च को राजस्थान के बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में देश और विदेश की रक्तवीरों का सम्मानित किया गया, जिसमें यूएई, ईराक, ईरान, नेपाल, भूटान, म्यांमार, ब्रिटेन आदि देशों के कई समाजसेवी भी शामिल रहे। इन्हीं रक्त वीरों में सम्मानित रोहित बिजल्वाण अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त कर उत्तराखंड ऋषिकेश का मान बढ़ाया है।
रक्तवीर बिजल्वाण ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में ब्लड डोनेशन, मदर मिल्क बैंक, ऑर्गन डोनेशन, आई डोनेशन, रोड सेफ्टी और एंटी ड्रग समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि कारगिल के नायक लांसनायक दीपचंद एवं 1971 भारत पाक युद्ध के सेनानायक कर्नल हेम सिंह शेखावत रहें।
यह भी खबर….
15 अप्रैल को बिहार में मिलेगा सम्मान
15 अप्रैल को सम्राट अशोक रक्त सेवा समिति झंझारपुर बिहार द्वारा रोहित बिजलवान को राष्ट्रीय सम्मान समारोह में अखंड भारत सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।