हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने किया अपना मिनरल वॉट लांच
जौलीग्रांट। डोईवाला विकास खंड के अंतर्गत थानों में स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के फिलिंग स्टेशन पर चीफ जनरल मैनेजर संजय मल्होत्रा ने गुबारे उड़ा कर मिनरल वाटर की लांचिंग की। मिनरल वाटर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सभी पेट्रोल पंपों में पानी के नाम से बिकेगा।
चीफ जनरल मैनेजर संजय मल्होत्रा ने बताया कि अभी इसकी शुरुआत देहरादून, हरिद्वार, रुड़की के सभी पेट्रोल पंप पर की गई है। बताया की पहले पेट्रोल पंप पर आने वाले ग्राहक बाहर से मिनरल वाटर लिया करते थे, अब यह सुविधा हिंदुस्तान के पेट्रोल पंप पर भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि इसका रेट बाहर मिलने वाले पानी के मूल्य के बराबर ही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यह पानी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहेगा। हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने इस मिनरल वाटर का नाम पानी रखा है। इस मौके पर डीजीएम उत्तराखंड दीपक कौशिक, सेल्स ऑफिसर चारु सिंह धर्मशक्तू, थानों पेट्रोल पंप के संचालक अविनाश कांत शर्मा, दयानिधि सहित पेट्रोल पंप के क्षेत्रीय डीलर मौजूद रहे।