वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधायक निधि से की घोषणा
ऋषिकेश, 20 मार्च। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भट्टोंवाला में 15 लाख रुपए की विधायक निधि विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा की।
सोमवार को ग्रामसभा भट्टोवाला में आयोजित कार्यक्रम में मंत्र अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना के साथ काम कर रही है।
कहा कि देश का डंका आज पूरे विश्व में बज रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 की अध्यक्षता कर रहे हैं। यह देश के लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जी-20 तीन बैठकें उत्तराखंड में आयोजित हो रही है। इससे राज्य की संस्कृति सभ्यता को विश्व भर में पहचान मिलेगी।
इस मौके पर मंडलाध्यक्ष दिनेश पयाल, मंडल प्रभारी उषा कोठारी, जिला मंत्री पुष्पा ध्यानी, समाजसेवी मानवेन्द्र कंडारी, प्रधान दीपा राणा, सतपाल राणा, संजय राणा, शक्ति केंद्र संयोजक हरपाल राणा, संजय पोखरियाल, प्रधान चमन पोखरियाल, कुसुम रमोला, अर्चना व्यास, आशा रावत, उर्मिला, संतोषी राणा, सीमा रमोला, शकुंतला पोखरियाल, भूमीश्वरी सकलानी, ध्रुव सिंह राणा उपस्थित रहे।