जन अपेक्षाओं पर विकास को रफ्तार देने वाले बजट मे सभी प्रावधान: बौड़ाई

जन अपेक्षाओं पर विकास को रफ्तार देने वाले बजट मे सभी प्रावधान: बौड़ाई

धामी के नेतृत्व में वर्ष 2025 तक श्रेष्ठ राज्य बनाने में निर्णायक होगा बजट
ऋषिकेश, 20 मार्च। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुनीता बौडाई ने कहा कि बजट में किए प्रावधान दर्शाते हैं कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सरकार 2025 तक श्रेष्ठ राज्य बनने के मार्ग पर निर्णायक रूप में आगे बढ़ रही है।
सोमवार को रेलवे स्थित भाजपा मंडल कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने बजट को प्रधानमंत्री मोदी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की अवधारणा पर आधारित बताया। उन्होंने कहा कि बजट का आकार में 18.05 फीसदी की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 77407 करोड़ रुपए का होना, साथ ही 4309 करोड़ का सरप्लस बजट और
स्वयं के संसाधनों से कुल आय का भी शुद्ध 18.44 फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ 24744 करोड़ होना दर्शाता है कि कुशल वित्तीय प्रबंधन के साथ उत्तराखंड तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होने बजट की बारीकियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा, यह बजट संतुलित, समावेशी और सभी वर्गों तक पहुंचने वाला है जिसमे एक और युवाओं को बेहतर शिक्षा और बेहतर शिक्षा से रोजगार देने पर विशेष ध्यान दिया गया है, वहीं कृषि, उधान, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी महत्व दिया गया है।
सत्र जल्दी समाप्ति को लेकर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होने कहा, कांग्रेस सदन भी चलने नहीं देती है और बाहर भी हंगामा ही करती रहती है। बाद में जल्दी समाप्ति के बेबुनियाद आरोप लगती है। उन्होंने तंज किया कि अब कोई भी कांग्रेस के आरोपों को गंभीरता से नहीं लेता है |
मौके पर ऋषिकेश जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, महामंत्री दीपक धमीजा, राजेंद्र तड़ियाल, पवन शर्मा, जिला सह मीडिया प्रभारी विनोद भट्ट, पंकज शर्मा, विपिन कैंथोला, पार्षन शिव कुमार गौतम, कपिल गुप्ता, जयंत किशोर शर्मा, राकेश चंद, संजीव सिलस्वाल आदि मौजूद रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद