रंजना नौटियाल को क्षेत्र प्रमुख और मंजू भट्ट को मीडिया प्रभारी का दायित्व
ऋषिकेश,20 मार्च। नरेंद्रनगर ब्लॉक की आंगनबाड़ी बैठक में सर्वसम्मति से शीला भट्ट को आंगनबाड़ी का ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। इस दौरान नवनियुक्त आंगनबाड़ी पदाधिकारियों का फूल माला से स्वागत किया।
सोमवार को ढालवाला स्थित चंद्रा पैलेस में नरेंद्रनगर ब्लॉक की आंगनबाड़ी वर्करों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आंगनबाड़ी वर्करों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही ब्लॉक की कार्यकारिणी के चयन पर सहमति बनी।
प्रदेशाध्यक्ष सुशीला खत्री की मौजूदगी में सर्वसम्मति से शीला भट्ट को ब्लॉक अध्यक्ष, रंजना नौटियाल को क्षेत्र प्रमुख, रेखा भट्ट कोषाध्यक्ष, कमला चौहान को प्रमुख और मंजू भट्ट को मीडिया प्रभारी चुना गया।
इस दौरान आंगनबाड़ी सहायक वर्करों ने अपनी परेशानियां रखी। साथ ही भवन किराया, पोषाहार वितरण के मानदेय पर चर्चा की। प्रदेशाध्यक्ष खत्री ने समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। मौके पर बबली गोदियाल, पुष्पा चौहान, वीरा रावत आदि कार्यकर्ता सहायिका मौजूद रहे।