कब्जे से 15 तोले सोने की ज्वेलरी और 40 हजार बरामद
ऋषिकेश, 22 मार्च। नई टिहरी और देहरादून पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए डोईवाला समेत टिहरी जनपद में पिछले दिनों हुई 6 चोरियों का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने जम्मू एंड कश्मीर के एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके 2 साथी फरार बताए जा रहे हैं।
बुधवार को कीर्तिनगर थाने में चोरियों का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नई टिहरी नवनीत भुल्लर ने बताया कि थाना कीर्तिनगर के अंतर्गत बागवान और मलेथा में दो घरों, देवप्रयाग के मूल्या गांव के एक बंद घर में और नरेंद्रनगर ब्लाक अंतर्गत हिंडोलाखाल में एक मंदिर से चोरी हुई थी। इसी बीच देहरादून जनपद के थाना डोईवाला में भी 2 चोरियां हुई थी। सभी चोरियां 9 मार्च से 15 मार्च के बीच हुई।
बताया कि थाना डोईवाला, थाना देवप्रयाग और कीर्तिनगर की पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम वारदात के खुलासे को छानबीन में जुट गई। बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर संदिग्ध बाइक के साथ एक संदिग्ध नजर आया, जिस पर तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस और एसओजी की टीम ने एक आरोपी बरकत पुत्र जुमा बट्ट को धर दबोचा जो जम्मू कश्मीर के गांव गेरा,कठुआ जिला के रहने वाला है। उसके पास से 15 तोले सोना और 40 हजार रुपए नगद बरामद हुआ है। चोरी की वारदात में शामिल उसके 2 साथी शाहनवाज और जाहिद फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पुलिस टीम में डोईवाला प्रभारी निरीक्षक राजेश साह, एसएसआई राकेश शाह एसआई उत्तम रमोला हेड कांस्टेबल सेहवान अली, प्रभारी एसओजी दीपक धारीवाल, कांस्टेबल सोनी कुमार, नवनीत कुमार, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।