अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने किया ऐलान डिफाल्टर ठेकेदार नही कर सकेंगे नया टेंडर
मुनिकीरेती, 23 मार्च। नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला की बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। वर्ष 2023-24 की कुल अनुमानित आय 23,25,11,426 और अनुमानित व्यय 23,13,08,00 पर चर्चा की गई। इस दौरान पालिका के बकाएदार ठेकेदारों का मुद्दा गर्माया, जिस पर अध्यक्ष समेत समस्त सभासदों ने अपनी नाराजगी जाहिर की एवं सर्वसम्मति से पालिका के बकाया ठेकेदारों का टेंडर प्रक्रिया में भाग न लेने का निर्णय लिया गया।
गुरूवार को सभागार में आयोजित बैठक के दौरान पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि इसके अलावा घटिया कार्य करने वाले ठेकेदारों को बख्शा नहीं जाएगा, पालिका की ओर से ऐसे ठेकेदारों की पेमेंट रोक दी जाएगी। बताया कि पालिका के ई-टेंडर प्रक्रिया में निकाय के ए, बी एवं सी तीनों श्रेणी के ठेकेदार भाग ले सकेंगे।
बैठक में ईओ तनवीर सिंह मारवाह, सभासद बिन्नो चौहान, बबीता रमोला, सुषमा नेगी, वंदना थलवाल, सभाष चौहान, धर्म सिंह, मनोज बिष्ट, विनोद सकलानी, किशोर राणा, वरिष्ठ लिपिक बेताल सिंह, कर निरीक्षक अनुराधा गोयल, जेई रूपेश भट्ट, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट एवं मृदुल, लेखालिपिक विवेक भंडारी, लिपिक विकास सेमवाल, वेस्ट वॉरियर्स से राहुल एवं अंजली, कार्यदायी संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट से अभिषेक मौजूद थे।
यह भी खबर है
जी20 में होगा पालिका का कायाकल्प
मई और जून में प्रस्तावित 20 सम्मेलन की तैयारियों के तहत नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र में कई कार्य किए जाने हैं। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि बजट की स्वीकृति मिलते ही शीघ्र ही कार्य शुरू किए जाएंगे, इसके अंतर्गत निकाय हेतु वाहनों की खरीददारी, मुनिकीरेती पार्किंग में पानी की निकासी, तीन पार्कों का सौदर्यीकरण, सड़कों की मरम्मत एवं आस्था पथ में लाइटिंग का कार्य किया जाना है।
—-
पालिका क्षेत्र में बनेंगे हाइटेक शौचालय
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्रान्तर्गत हाइटेक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। बैठक में पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने हाइटेक शौचालय हेतु सभासदों को शीघ्र ही स्थानों को चिन्हित करने हेतु निर्देश दिए।
—-
गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग लें
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की बोर्ड बैठक में सभासदों ने कूड़ा वाहनों द्वारा गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग न उठाए जाने पर नाराजगी जताई, इस पर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी कूड़ा उठाने वाली संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट के कर्मी पर भड़क उठे, उन्होंने संस्था के कर्मी को कूड़ा वाहनों के द्वारा गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग लेने हेतु निर्देशित किया।