31.50 ग्राम स्मैक के साथ हत्थे चढ़ा नशे का एक सौदागर
ऋषिकेश, 23 मार्च। रायवाला थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 31.50 ग्राम स्मैक मिली है, जिसे बरेली से लेकर यहां आ रहा था। पूछताछ में पुलिस को बताया कि सर मैं थोड़ी-थोड़ी मात्रा में ही स्मैक बेचता हूं। लिहाजा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। संबंधित कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गुरूवार को ऋषिकेश कोतवाली में पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश उपाध्याय ने पत्रकारवार्ता में बताया कि रायवाला और आसपास क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम लगातार अभियान चला रही है। इसके मद्देनजर बुधवार रात प्रतीतनगर, रायवाला चौक के पास चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी बीच रेलवे स्टेशन की ओर से आ रहा एक युवक पुलिस को देख सकपका गया और वापस लौटने लगा।
संदेह होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 31.50 ग्राम स्मैक मिली। कड़ी पूछताछ में उसने बताया कि स्मैक वह बरेली से समीर खान नाम के युवक से लेकर आ रहा है, जो उसे बरेली रेलवे स्टेशन पर मिला था। कबूला कि यह स्मैक देहरादून में स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले लड़कों को बेचता है और पटेलनगर देहरादून में किराए पर रहता हूं। पुलिस ने हत्थे चढ़े नशे के सौदागर की पहचान रोहित चौहान पुत्र राकेश चौहान निवासी इंदिरा विकास कॉलोनी, सूखी नदी खड़खड़ी कोतवाली नगर, हरिद्वार के रुप में कराई है। बताया कि धारा 8/21 एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल, उपनिरीक्षक एसओजी हर्ष अरोड़ा, कांस्टेबल दिनेश महर, अर्जुन शामिल रहे।