–वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भारत का प्रभाव निबंध का विषय
देहरादून, 23 मार्च। मालदेवता रायपुर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जी-20 के विषय में जनजागरूकता के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता में गौतम रावत ने पहला स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता का विषय वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भारत का प्रभाव रहा।
गुरूवार को महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें अनेक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन निबंध प्रस्तुत किए। प्रतिभागी विद्यार्थियों ने वैश्विक उदारीकरण, वित्तीय संकट, जीडीपी, विकास दर आदि को दृष्टिगत रखते हुए निबंध लिखे। साथ ही वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के समक्ष नीतिगत चुनौतियां और अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक संबंधों पर प्रकाश डाला। बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत की रचनात्मक भूमिका को छात्रों ने बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल डा. अनीता चौहान, डा. डिंपल भट्ट, डा. सरिता तिवारी ने परिणाम घोषित किए। बीए प्रथम वर्ष के गौतम रावत प्रथम और बीए द्वितीय वर्ष के अभिषेक पुंडीर दूसरे स्थान पर रहे।
इस दौरान प्रतियोगिता आयोजक विभागाध्यक्ष प्रो. दक्षा जोशी ने छात्रों को जी -20 के विषय मे विस्तृत जानकारी दी। मौके पर प्राचार्य प्रो. वंदना शर्मा, प्रो. यतीश प्रसाद , डा. दयाधर दीक्षित, प्रो. जीसी डंगवाल, रश्मि नौटियाल, मनीषा नौटियाल, डा. कविता काला, डा. शशिबाला उनियाल, प्रो. ज्योति खरे, डा. शैलेंद्र सिंह, डा. मंजू कोगियाल, डा. रेखा चमोली, डा. आशुतोष मिश्र, डा. सुमन गुसाईं, रीना आदि मौजूद रहे।