संस्कार योग आश्रम तपोवन में धूमधाम से मनाया दीक्षांत समारोह
ऋषिकेश, 24 मार्च। तपोवन स्थित संस्कार योग आश्रम में आयोजित दीक्षांत समारोह में विभिन्न देशों से आए साधकों को योग शिक्षा और सनातन धर्म की शिक्षा पद्धतियों से अवगत कराया गया।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज ने कहा कि शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में योग मदद करता है। शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता है। यह तनाव और चिंता का प्रबंधन करने में भी सहायता करता है।
विशिष्ट अतिथि तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि योग आसन शरीर मन और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करते हैं।
योग आश्रम संस्थापक योग गुरु नवीन जोशी ने अतिथियों को उत्तरीय पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विभिन्न देशों से योग व सनातन धर्म शिक्षा पद्धति सीखने आए साधकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही विश्व शांति और विश्व कल्याण के लिए यह आयोजित किया। मौके पर स्वामी उमेश योगी,योगी अजय जोशी, सीताराम सेमवाल आदि मौजूद रहे।