Mayor came face to face with the problem of Miranagar area
भरोसा दिलाया सभी वार्डो के लिए नव निर्माण का प्लान तैयार
ऋषिकेश, 27 मार्च। नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत मीरा नगर क्षेत्र का भ्रमण कर मेयर अनीता ममगाईं जन समस्याओं से रूबरू हुई। आश्वस्त किया कि सभी वार्डों के नवनिर्माण का प्लान तैयार है जल्द कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को क्षेत्र भ्रमण अभियान के तहत मीरा नगर पहुंची मेयर ने क्षैत्रीय समस्याओं का संज्ञान लिया। मौके पर जल निकासी की अधिकांंश लोगों द्वारा समस्या बताये जाने पर तत्काल प्रभाव से उन्होंने दो नालियों के शीघ्र निर्माण के लिए निगम अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान मेयर अनीता ममगाईं ने क्षेत्रवासियों के साथ सीधा संवाद कायम करते हुए सड़क, नाली, पानी व सफाई व्यवस्था के लिए किए जाने वाले उपायों पर चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र में तीव्र गति से विकास कार्य कराए जाने की घोषणा की।
कहा कि मीरा नगर क्षेत्र में सारी मूलभूत सुविधाओं का लाभ जनता को दिया जा रहा। जो समस्याएं सामने आ रही है उन्हें हर संभव दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि क्षेत्रीय पार्षद के साथ बैठककर क्षेत्र में विकास कार्यों एवं नव निर्माण को लेकर प्लान बनाया जाएगा। उपलब्धता तथा प्राथमिकता के आधार पर नाली, सड़क, पेयजल व पथ प्रकाश की व्यवस्था कराई जाएगी। इस दौरान पार्षद सुंदरी कंडवाल, सुरेंद्र, सुमन, अनिता प्रधान, निखिल बर्थ्वाल, धन बहादुर, माया घले, मीनू ,पूनम, ऋषिपाल, सोना, कमला, शीतल छेत्री, सरस्वती, सीता देवी, रेखा रावत, पुष्पा छेत्री,
आदि मौजूद रहे।