गोवा और हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में बनेगी ई-विधानसभा

E-Vidhan Sabha will be made in Uttarakhand on the lines of Goa and Himachal
एक क्लिक करते ही मिलेगी विधानसभा सदन कार्रवाई की जानकारी
देहरादून, 27 मार्च।उत्तराखंड विधानसभा को गोवा और हिमाचल की तर्ज पर ई-विधानसभा बनाने को लेकर कवायद शुरू हो गई है।
सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने इस बाबत अपने कार्यालय कक्ष में सूचना एवम् विज्ञान प्रौद्योगिकी के अधिकारियों सहित विधानसभा के सदस्यों के साथ बैठक की। जिसमें उत्तराखंड विधानसभा को गोवा और हिमाचल की तर्ज पर ई- विधानसभा बनाने को लेकर चर्चा हुई।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा की दूरसंचार के उपयोग से समय और श्रम की बचत होती है इलेक्ट्रॉनिक फॉरम के माध्यम से ई-विधानसभा का उपयोग करके अधिक संख्या में लोगों को समावेश करना आसान होता है। विधायकों के अलावा, आम जनता भी इस प्रक्रिया में भाग ले सकती है और अपनी राय रख सकती है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा कार्यों में बहुत से दस्तावेजों का उपयोग किया जाता है, जिनका काफी खर्चा आता है। लेकिन ई-विधानसभा के माध्यम से, ये दस्तावेज इलेक्ट्रॉनिक रूप से उपलब्ध हो सकते हैं जिससे कागजों की बचत हो सकती है। इसके अलावा, ई-विधानसभा के माध्यम से दस्तावेजों को आसानी से संग्रहित किया जा सकता है। कम कागजों के उपयोग से पर्यावरण को भी बचाया जा सकता है।
उन्होंने कहा की जल्द ही उत्तराखंड विधानसभा को ई-विधानसभा के रूप में विकसित किया जाएगा साथ ही उत्तराखंड बनने से अभी तक की जीतने भी विधानसभा सदन चले है उसकी पूरी जानकारी भी एक जगह डिजिटल रूप में संग्रहित जायेगा जिससे किसी को भी एक क्लिक में सारी जानकारी मिल सके।
बैठक में विधायक उमेश कुमार काऊ, खजाना दास, वीरेंद्र कुमार, मोहमद शहजाद, राजकुमार पोरी, अपर सचिव सूचना एवम् विज्ञान प्रौद्योगिकी विजय कुमार, अपर सचिव वित्त अरूणेंद्र चौहान, अनु सचिव विधानसभा संजय रावत, विधानसभा प्रभारी सचिव हेम पंत मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद