Theft of lakhs revealed, a vicious thief was arrested
घर को लॉक कर सत्संग सुनने शहर से बाहर गया था परिवार
ऋषिकेश, 27 मार्च। कोतवाली पुलिस ने बंद घर में सेंध लगाकर लाखों की चोरी के मामले में एक शातिर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी हुआ सामान बरामद हुआ है, जिसमें कीमती आभूषण और 5 हजार की नकदी है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक 14 मार्च को आर्यन लूथरा पुत्र अनिल कुमार लूथरा निवासी गणेश विहार, गंगानगर, ऋषिकेश परिवार के साथ सत्संग सुनने सहारनपुर, यूपी गए थे। इस दौरान उन्होंने घर को लॉक किया था।
सहारनपुर से 17 मार्च की शाम को वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। सेंध लगाने वाला शातिर चोर घर को इत्मीनान से खंगालने के बाद सोने चांदी के जेवर और नकदी ले उड़ा था।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम छानबीन में जुटी पुलिस को देर शाम उस समय कामयाबी मिली जब हरिद्वार बाईपास मार्ग पर रेलवे अंडर पास से एक संदिग्ध को पकड़ा। कड़ी पूछताछ में उसने चोरी का जुर्म कबूला।
कोतवाल खुशीराम पांडेय ने बताया कि चोरी का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीम ने जेल से रिहा हुये चोरो के संबंध में जानकारी एकत्रित कर उनका भौतिक सत्यापन किया। साथ ही पीड़ित परिवार के घर और सड़क में लगे लगभग 35 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गयी। फुटेज देखने पर एक व्यक्ति घर के अंदर, आसपास व सड़क पर घूमता हुआ नजर आया, जिसके आधार पर पुलिस ने चोरी का खुलासा किया।
हत्थे चढ़े शातिर चोर की पहचान नासिर पुत्र स्व. कमरुद्दीन निवासी ग्राम शाहपुर थाना बेहट ,जिला सहारनपुर, यूपी और हाल निवास गली नंबर 5 आजाद कॉलोनी थाना पटेलनगर, देहरादून के रुप में कराई है। बताया कि चोर के पास चोरी हुआ दो मंगलसूत्र, चेक, तीन अंगूठी, दो जोड़ी टॉप्स, दो जोड़ी पायजेब, 5 हजार नकद, एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है। खुलासा करने वाली टीम में एसआई बिनेश कुमार, कांस्टेबल सचिन सैनी, संदीप छाबड़ी, कुलदीप, अमित कुमार, एसओजी प्रभारी ग्रामीण दीपक धारीवाल, हेडकांस्टेबल कमल जोशी, कांस्टेबल नवनीत सिंह नेगी, सोनी कुमार, मनोज कुमार, जमुना शामिल रहे।