Removed the encroachment on the highway and Aastha Path
नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से अफरा-तफरी
ऋषिकेश, 27 मार्च।आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर नगर पालिका मुनिकीरेती प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रुप से हाईवे और आस्था पथ पर पसरे अतिक्रमण के सफाए को अभियान चलाया। अतिक्रमणकारियों खदेड़ उनका सामान जब्त कर लिया। चेताया कि दोबारा अतिक्रमण किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को नगर पालिका मुनिकीरेती और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम जेसीबी और टैक्टर के साथ मुनिकीरेती थाने में एकत्र हुई। यहां से अतिक्रमण विरोधी टीम आस्था पथ, शत्रुघ्न घाट में पसरे अतिक्रमण के सफाए को पहुंची। औचक कार्रवाई होते देख अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई, आनन-फानन में अतिक्रमणकारी अपना सामान समेटते हुए नजर आए।
कार्रवाई के दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों की पुलिस और पालिका टीम से नोंक-झोंक भी हुई। टीम ने शिवानंद गेट से खाराश्रोत पुल तक हाईवे पर जहां तहां हुए अतिक्रमण को हटाया। साथ ही सामान को भी जब्त कर लिया। संयुक्त टीम ने खारास्रोत आस्थापथ पर कतार से लगी रेहड़ियों और फड़ों को भी सख्ती से हटाया।
टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह, उपनिरीक्षक रमेश कुमार सैनी, नवल किशोर गुप्ता, सुनील पंत, दीपिका तिवारी, नीलम थापा, कांस्टेबल देवराज, पालिका कर्मी रंजन कंडारी, विरेंद्र पोखरियाल, सुभाष, सुपरवाइजर मुकुल, गौरव, पुलिस के जवान शामिल रहे।