Expiry date food items found in MJ River Resort
-खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सभी को मौके पर ही नष्ट कराया
–रिसोर्ट, रेस्टोरेंट से हल्दी, मसाला, पानी, मिक्स दाल का सैंपल लिया
ऋषिकेश, 27 मार्च। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्रांतर्गत नीलकंठ मार्ग के किनारे खुले रिसोर्ट, रेस्टोरेंट, होटल में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने मिलावट की आशंका में मिक्स मसाला, खुली हल्दी, दाल, पानी, पास्ता और बेसन का नमूना लिया।
सोमवार को सघन चेकिंग अभियान का नेतृत्व कर रहे उपायुक्त मुख्यालय जीसी कंडवाल ने बताया कि नीलकंठ मार्ग के किनारे स्थित रत्तापानी, घट्टू गाड, मोहन चट्टी आदि क्षेत्र में खुले रिसोर्ट, होटल, रेस्टोरेंट में कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान एमजे रिवर रिसोर्ट में भारी अनियमितता पायी गई। रिसोर्ट के किचन में 2000 पाउच राजधानी बेसन, 60 पैकेट पोहा और मिल्क पाउडर के डिब्बे एक्सपाइरी डेट के मिले, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कराया गया। इस रिसोर्ट से पास्ता और बेसन का सैंपल लिया है।
उपायुक्त ने बताया कि कार्रवाई के दौरान फूलचट्टी रिसोर्ट में गंदगी मिलने पर संचालक को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया। जबकि निशांतम रिसोर्ट से मिक्स मसाला , नैचर वैली रिसोर्ट से खुली हल्दी का नमूना, पेसेफिक इन 360 रिसोर्ट के कीचन से खुले पानी और मिक्स दाल का नमूना लिया है।
किराना स्टोर आदि व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भी कार्रवाई की गई। बताया कि आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधी प्रशासन के आदेश पर कार्रवाई की गई है। टीम में उपायुक्त गढ़वाल मंडल आरएस राणा, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय सिंह रावत, बलवंत सिंह चौहान, विजिलेंस उपनिरीक्षक जगदीश रतूड़ी, योगेंद्र नेगी शामिल रहे।