Sanidhya Mr. Himalaya and Rohit became Mr. Rishikesh
ऋषिकेश, 27 मार्च।ऋषिकेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में सानिध्य बिष्ट मिस्टर हिमालय व रोहित पंत मिस्टर ऋषिकेश बने।
सोमवार को श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज में ऋषिकेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ कबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि बॉडी बिल्डिंग से युवाओं के अंदर नशे से दूर रहने की प्रवृत्ति बढ़ती है और वह एक नशा मुक्त समाज का निर्माण करते हैं। महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि देश व प्रदेश की महिलाएं व बेटियां भी बॉडी बिल्डिंग सहित अन्य क्षेत्रों में पदक जीत रही है, जो गर्व की बात है। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा व अंग प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए, जिसमें सानिध्य बिष्ट प्रथम, पंकज बिष्ट द्वितीय व विशाल सिंह तृतीय स्थान पर रहे। सानिध्य बिष्ट मिस्टर हिमालय बने। मेन फिजिक में कुनाल श्रीचंदन विजेता रहे। वूमेन फिजिक में पूजा पयाल प्रथम, आशी भट्ट द्वितीय व सोनाली प्रजापति तृतीय रही। मेन क्लासिक में विशाल सिंह प्रथम, गौरव सिंह द्वितीय व महेश नेगी तृतीय रहे। रोहित पंत मिस्टर ऋषिकेश रहे। मौके पर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कोहली, महासचिव विवेक तिवारी, मिस्टर एशिया अनुज, वरुण शर्मा, प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, शैलेंद्र बिष्ट, कपिल गुप्ता, प्रतीक कालिया, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, पार्षद विरेंद्र रमोला, भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, राजेंद्र बिष्ट, अश्वनी गुप्ता, विवेक शर्मा, विकास सेमवाल, नीरज चौहान, सुधीर राय, ललित जिंदल, माधवी गुप्ता, रवि नेगी, नीरज शर्मा, आदेश अभिषेक कुमार, अशोक रावत, अमित कश्यप, राकेश कुमार, साकेत बिजल्वाण, अभिषेक रावत, कपिल शर्मा ,आदेश कुमार, अभिषेक कुमार, अरविंद रावत, प्रवीण रावत, मीडिया प्रभारी रंजन अंथवाल, अमनदीप, अनुराग पयाल, अविनाश आदि उपस्थित थे।