यात्रा सीजन के मद्देनजर एसडीएम नरेंद्रनगर ने दी सख्त हिदायत
ऋषिकेश, 28 मार्च। चारधाम यात्रा के दौरान जाम से निजात दिलाने के लिए नए रुट प्लान पर चर्चा की गई। सहमति बनी कि यात्रा सीजन में यात्री वाहनों का दबाव बढ़ने पर एकल मार्गीय व्यवस्था लागू की जाएगी। बाहर से आने वाले यात्री वाहन तपोवन बाईपास मार्ग से होते हुए शिवपुरी जाएंगे। शिवपुरी से वापसी तपोवन तिराहा से शिवानंद गेट से होगी।
मंगलवार को आगामी यात्रा सीजन के मद्देनजर उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी, मुनिकीरेती नगर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने राफ्टिंग संचालकों, विक्रम, ऑटो और सूमो यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें चारधाम यात्रा के दौरान मुनिकीरेती, ढालवाला व तपोवन के मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम के बाबत चर्चा की गई, जिसमें राफ्टिंग व्यवसायियों, विक्रम व सूमो यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी रायशुमारी पेश की।
चारधाम यात्रा के दौरान वाहनों के आवागमन के लिए रुट तय किए गए। एसडीएम ने कहा कि तय रुट से बाहर चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई होगी। लिहाजा यात्राकाल में ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें। विक्रम एवं नीलकंठ सूमो यूनियन के पदाधिकारियों व चालकों क्षेत्र में जगह-जगह वाहनों को खड़ा न करने की हिदायत दी गई। यात्राकाल में हफ्ते के अंतिम तीन दिन शुक्रवार, शनिवार ओर रविवार को राफ्टिंग वाहन तपोवन बाइपास मार्ग से शिवपुरी जाएंगे और शिवपुरी से वापसी तपोवन तिराहा से शिवानंद गेट से करेंगे। भारी वाहनों के प्रवेश पर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक रोक रहेगी।
मौके पर सीओ नरेंद्रनगर रविन्द्र कुमार चमोली, साहसिक खेल अधिकारी केएस नेगी, एई पीडबल्यूडी जीएस असवाल, जेई रूपेश भट्ट, अधिशासी अधिकारी तपोवन अनिल पंत, ट्रैफिक उपनिरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती, संदीप तोमर, पालिका सफाई निरीक्षक मनोज कुमार बिष्ट, मृदुल कुमार, एसएसआई राजेश बिष्ट, क्रेजी फेडरेशन अध्यक्ष मनीष डिमरी, सभासद सुभाष चौहान, लिपिक विकास सेमवाल, दीपक कुमार, राफ्टिंग व्यवसाई जीतपाल, भगवान रावत, मनीष चौहान, मनोज जोशी, अनुराग पयाल, शंकर नौटियाल आदि मौजूद रहे।