हरिद्वार, 28 मार्च। हरिद्वार जनपद के जगजीतपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया गया। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपित डा. पीपी ध्यानी को भी नवाजा गया।
मंगलवार को जगजीतपुर में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम की अध्यक्षता अखाड़ा परिषद के महंत रविंद्र पुरी महाराज ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष विधानसभा, उत्तराखंड ऋतु खंडूड़ी, विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड त्रिवेन्द्र सिंह रावत और ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं को भी सम्मानित किया गया।
विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पीपी ध्यानी ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए सभी को संयुक्त रुप से सम्मानित किया गया। बतादें कि डा. ध्यानी एक वैज्ञानिक और शिक्षाविद हैं, जिन्होंने राज्य व केंद्र सरकार में कई आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किये हैं। उनकी पहचान एक कठोर प्रशासक के रूप में जानी जाती है।