पैर की हड्डी टूटी, एसडीआरएफ ने पहुंचाया एम्स
ऋषिकेश, 28 मार्च। मुनिकीरेती क्षेत्र में भ्रमण के लिए आए एक विदेशी पर्यटक ने गंगा की गहराई का अंदाजा लगाए बिना छलांग लगा दी, जो उस पर भारी पड़ी। छलांग लगाते हुए पानी के नीचे बड़े पत्थर से टकराकर घायल हो गया। उसके पैर की हड्डी टूट गई। सूचना पाकर पहुंचे एसडीआरएफ के जवान घायल विदेशी को कंधे पर लादकर घटनास्थल से पैदल चलकर मुख्य मार्ग पर पहुंचे और उसे आपातकालीन 108 सेवा की मदद से ऋषिकेश एम्स में पहुंचाया।
मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका निवासी 35 वर्षीय स्कार्श इयान केओला मुनिकीरेती क्षेत्र में नीमबीच पर पहुंचा था। नहाने के दौरान स्कार्श ने गंगा किनारे एक ऊंचे पत्थर से छलांग लगा दी। पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था, लिहाजा गंगा में पानी के नीचे बड़े पत्थर से सीधे पैर टकराने के चलते वह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस के माध्यम से इसकी जानकारी एसडीआरएफ की टीम को दी। मौके पर पहुंची टीम ने चलने में असमर्थ स्कार्श को करीब 60 मीटर तक कंधों और स्ट्रैचर के जरिए बदरीनाथ नेशनल हाईवे तक पहुंचाया। विदेशी नागरिक को एम्स में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल नागेंद्र सजवाण, नंदन सिंह और जयवीर आदि शामिल थे।