ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने के आरोप में एक नाबालिग समेत दो पकड़े
ऋषिकेश, 31 मार्च। कोतवाली पुलिस ने एक ई-रिक्शा से बैटरी ले उड़े एक नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक 30 मार्च को राम सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी गली नंबर 25 शिवाजी नगर, ऋषिकेश ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी ई-रिक्शा की बैटरी चोरी हो गई है। अज्ञात के खिलाफ संबंधित धारा मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। घटना स्थल एवं आसपास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और भूख वीर तंत्र को सक्रिय किया। जिसके आधार पर पुलिस ने ई-रिक्शा से चोरी बैटरी के साथ 2 लोगों को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि एक आरोपित नाबालिग है। जबकि दूसरे की पहचान राजू उर्फ राजभर पुत्र श्यामलाल राजभर निवासी गली नंबर 34 रेड रोज स्कूल के पास शिवाजी नगर ऋषिकेश के रूप में कराई है। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सोनल पुरी,कॉन्स्टेबल महेश पुरी,कांस्टेबल बृजेश कुमार,कांस्टेबल विकास फोर शामिल रहे।