आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापारी पहुंचे कोतवाली
ऋषिकेश, 2 अप्रैल। शहर के एक नामी प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय में एक शख्स पर मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। मामले में क्षेत्र के व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक कोयलघाटी के नजदीक एमजे प्रोपर्टीज कार्यालय में अतुल पुत्र स्व. राजकुमार गुप्ता निवासी पैरामैक्स अपार्टमेंट, गंगानगर, ऋषिकेश पहुंचा। आरोप है कि उसने कार्यालय में मारपीट करते हुए गाली-गलौच की। जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित मोहित पुत्र शशि कुमार जैन निवासी गणेश विहार, ऋषिकेश की शिकायत पर 1 अप्रैल को पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया। रविवार को शहर के कुछ व्यापारी आरोपी अतुल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने अतुल के दोबारा कार्यालय में आने और नकदी पर हाथ मारने की बात भी कही।
एसएसआई दर्शन काला ने बताया कि आरोपी अतुल भी प्रोपर्टी डीलर है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत है। दूसरे पक्ष ने भी मामले में तहरीर दी है, जिसमें कई आरोप लगाये हैं। मौके पर नितिन गुप्ता, आवेश आडवानी, संदीप गुप्ता, नवीन अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राहुल छाबड़ा, विवेक राणा, अजय गर्ग, प्रभाकर पांडे, विकास खुराना, मुकुल शर्मा, मनीष शर्मा, निशांत मलिक, नितिन पुरोहित, ललित मोहन मिश्र, संजय व्यास, कमल जैन आदि मौजूद थे।
शहर के नामी-गिरामी प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय में मारपीट
