Mother and daughter killed in Mussoorie bus accident, treatment for 9 injured
देहरादून, 2 अप्रैल। मसूरी में रोडवेज की अनुबंधित बस के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार दो की मौत हो गई है। जबकि 9 लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिनका देहरादून अस्पताल में उपचार चल रहा है। बस में 38 लोग सवार थे।
रविवार दोपहर बस हादसा देहरादून-मसूरी रोड पर आईटीबीपी कैंप के पास एक मोड पर हुआ। यहां रोडवेज की अनुबंधित बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। मसूरी में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सोनिका ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया।
बताया जा रहा है कि हादसे में सुधा (40) पत्नी सुधाकर और उनकी 15 वर्षीय बेटी महक निवासी कैंपटी,मसूरी की मौत हो गई है। कुछ गंभीर घायलों को मैक्स और दून चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जिनका उपचार चल रहा है।
जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। अधीनस्थों और चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराने की बात कही है।
मसूरी बस हादसे में मां और बेटी की मौत, 9 घायलों का उपचार
