हनुमान जयंती पर 30 सदस्यीय दल के साथ हरिद्वार आया था
हरिद्वार, 6 अप्रैल। हनुमान जयंती पर धर्मनगरी हरिद्वार आया हिमाचल का एक यात्री परमार्थ घाट पर नहाते समय पानी के तेज बहाव में आकर गंगा में डूब गया। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने सर्च आपरेशन चलाया और उसका शव बरामद किया। मौत से साथ में आए लोग गमगीन हो गए।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि गुरूवार को हिमाचल प्रदेश से करीब 30 लोगों का दल हरिद्वार घूमने आया था। दोपहर को दल में शामिल एक व्यक्ति उत्तरी परमार्थ घाट पर नहाने के लिए गंगा में उतरा। बताया जा रहा है वह तैरते हुए आगे बढ़ा तभी पानी के तेज बहाव में आकर बहने लगा। जब तक लोग उसे बचाने का प्रयास करते वह पानी की गहराई में ओझल हो गया।
सूचना मिलते एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ढालवाला से घटनास्थल के लिए रवाना हुई। डीप डाइविंग टीम बचाव उपकरणों के साथ नदी में उतरी। बताया कि डीप डाइवर अनूप रावत ने गंगा में डूबे हिमाचल के यात्री के शव 20 से 25 फीट गहराई से बाहर निकाला।
एसडीआरएफ निरीक्षक ने शव की पहचान विजय कुमार (48) पुत्र रामाश्राय निवासी ग्राम कुडेर, स्हारी टकोली, पीएस जोल प्रेवाउन्ना, हिमाचल प्रदेश के रुप में कराई। बताया जा रहा है कि मृतक पूर्व फौजी है। शव स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। रेस्क्यू टीम में कांस्टेबल ओम प्रकाश, मातवर सिंह, सुमित नेगी, राजेंद्र नाथ व दीपक कुमार शामिल थे।