दुखद-दो मंजिला घर में लगी आग से झुलसे 4 बच्चों की मौत

 

डीएम सोनिका ने दिए घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

देहरादून,7अप्रैल। एक दिन पहले 6 अप्रैल की शाम त्यूनी के मुख्य बाजार स्थित एक घर में सिलेंडर लीक होने से लगी में आग में बुरी तरह झुलसे 4 बच्चों की मौत हो गई है। दुखद हादसे पर मुख्यमंत्री ने गहरा शोक जताया है। वही जिलाधिकारी सोनिका ने घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
प्रशासन की जानकारी के मुताबिक मुख्य बाजार त्यूनी, तहसील त्यूनी में दो मंजिला आवसीय भवन में रसोई गैस लीक होने से आग लगने एवं सिलेंडर फटने के कारण घटना में चार बच्चों की मृत्यु हो गई। मृतकों में दो वर्षीय अधिरा, ढाई वर्षीय सीजल पुत्री विकेश निवासी पराला धारगढी, तहसील त्यूनी, देहरादून, 9 वर्षीय समृधि पुत्री जयलाल निवासी विकराड़ तहसील नेहरूया, हिमाचल प्रदेश और 9 वर्षीय सोनम पुत्री त्रिलोक निवासी नूनस तहसील त्यूनी, देहरादून हैं। घटनास्थल पर जिला प्रशासन, पुलिस टीम थाना त्यूनी फायर सर्विस त्यूनी एवं हिमाचल, एसडीआरएफ टीम मोरी,उत्तरकाशी, 108 एम्बुलेंस सेवा की ओर से मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़िए…
सीएम धामी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा की
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है।
राहत बचाव कार्य में लापरवाही पर गिरी नायब तहसीलदार पर गाज
देहरादून। जिलाधिकारी द्वारा राहत बचाव कार्यों में लापरवाही पर नायब तहसीलदार को निलंबित किया तथा अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है।
जिलाधिकारी सोनिका ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद