ऋषिकेश, 6 अप्रैल। मुनी की रेती स्थित मधुबन आश्रम में हनुमान जयंती और आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी भक्ति योग की जयंती आस्था और उल्लास कर बनाई गई। इस दौरान मेयर अनीता ममगाई ने कहा कि संत समाज के प्रेरणा स्रोत होते हैं।
गुरुवार को मधुबन आश्रम में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में राम भक्त हनुमान का जन्म उत्सव एवं ब्रह्मलीन भक्तियोग स्वामी महाराज का तिरोभाव दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। ब्रह्मलीन महाराज को श्रद्धांजलि पुष्पांजलि दी गई। हनुमान की आरती की गई और साधुओं को भंडारा एवं दक्षिणा वितरित की गई। आश्रम के परमाध्यक्ष परमानंद दास महाराज ने कहा कि सभी को रामभक्त हनुमान की जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए कि वह अपनी सेवा में हमेशा तत्पर रहते थे। ब्रह्मलीन भक्ति योग महाराज ने मधुबन आश्रम का निर्माण किया और एक दिव्य मंदिर उत्तराखंड एवं पूरे देश के लिए स्थापित किया। मौके पर देवभूमि कल्याण संगठन अध्यक्ष हरीश धींगरा, संरक्षक कमल सिंह राणा, महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज, रवि शास्त्री, अर्जुन दास, हरीश अरोड़ा, अशोक गुप्ता, नवीन अग्रवाल, राजीव उपाध्याय, ओमप्रकाश मैनी, पवन सिंह, हिम्मत सिंह, यशपाल पवार, किरण, पवन, प्रबंधक हर्ष कौशल आदि मौजूद रहे।