सचिव पद पर सुमित चोपड़ा एवं कोषाध्यक्ष पद पर अरविंद किंगर चुने
ऋषिकेश, 6 अप्रैल। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की कमान एक बार फिर सुशील छाबड़ा को सौंपी गई। सुशील छाबड़ा जो पहले 2007 एवं 2012 में अध्यक्ष पद संभाल चुके हैं।
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की नई कार्यकारणी के चुनाव देहरादून रोड स्थित एक होटल में संपन्न हुए।
जिसमें बहुमत से सुशील छाबड़ा (अध्यक्ष), सुमित चोपड़ा (सचिव), अरविंद किंगर (कोषाध्यक्ष),सागर ग्रोवर (संयुक्त कोषाध्यक्ष) चुने गए।
सभी सदस्य 1 जुलाई से अपना कार्यभार संभालेंगे।
चुनाव निष्पक्ष रुप से कराने में धीरज मखीजा एवं पंकज चंदानी ने विशेष भूमिका निभाई।
चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात सुशील छाबड़ा ने सभी सदस्यों का अभिवादन किया।
वर्तमान अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने नई टीम को बधाई दी। कार्यक्रम में अभिनव गोयल, अतुल जैन, राही कबाडिया, लवीश अग्रवाल, विनय आडवाणी, धीरज अग्रवाल, अतुल सिंघल, गुड्डू सिंह, विशाल कक्कड़,सचिन गुरेजा, अतुल सिंघल आदि मौजूद रहे।
सुशील छाबड़ा तीसरी बार बने लायंस क्लब के अध्यक्ष
