-आगामी चार धाम यात्रा में हाईवे जाम करने की चेतावनी दी
ऋषिकेश,7 अप्रैल। सिंगटाली मोटर पुल के शीघ्र निर्माण के लिए जाखनीखाल, पौड़ी गढ़वाल में क्षेत्र के 40 से अधिक जनप्रतिनिधियों ने बैठक की, जिसमें आगामी चारधाम यात्रा के समय सिंगटाली में चक्का जाम और क्रमिक अनशन की रणनीति पर चर्चा की गई। समिति की नई कार्यकारणी का गठन किया गया। गुरुवार को समिति की बैठक में निर्णय लिया गया सतपुली क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की अगली बैठक 16 अप्रैल को आयोजित की जाएगी, जिसमें समिति का एक 15 सदस्यीय दल प्रतिभाग करेगा।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अगले सप्ताह क्षेत्रीय विधायक रेणु बिष्ट से क्षेत्र के ग्राम प्रधानों और संघर्ष समिति के लोग मिलेंगे। विधायक से मोटर पुल के कार्य की प्रगति की सूचना ली जायेगी। जनप्रतिनिधियों और सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि यदि मोटर पुल का कार्य शीघ्र शुरू नहीं हुआ तो चारधाम यात्रा मार्ग को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जायेगा। मौके पर समिति अध्यक्ष उदय सिंह नेगी, निहाल सिंह बिष्ट, विकास चौहान, विक्रम सिंह नेगी, संदीप राणा, राजेंद्र राणा, शिव दयाल नेगी, सत्य प्रसाद बर्थवाल, कुलदीप बिष्ट, हरदीप रावत, गजेंद्र बिष्ट, बिट्टू बिष्ट, सोहन बिष्ट, कल्याण बिष्ट, चंद्रमोहन, धीरज, वेद मैठाणी, कमला मैठाणी, सुनील बिष्ट, विनोद बर्थवाल, पृथ्वीधर काला उपस्थित रहे।