भारत सत्याग्रह कार्यक्रम में रमोला ने साधा निशाना
ऋषिकेश, 8 अप्रैल। जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत महानगर महिला कांग्रेस की नुक्कड़ बैठक में महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा की गई। इस दौरान कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि भाजपा शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं है।
वार्ड 23 में शनिवार को आयोजित नुक्कड़ बैठक में महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलम तिवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आज कोई अपने अधिकारों की बात करता है तो उसे देशद्रोही बनाकर उसके ऊपर झूठी क़ानूनी कार्यवाही की जाती है। ये सरकार हिटलर के रूप में कार्य कर रही है जिसका हम जन सत्याग्रह के माध्यम से सरकार के अड़ियल रवैये के विरूद्ध आंदोलन करेंगे।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह व महिला नेत्री विध्यावती ने कहा कि इस सत्याग्रह के माध्यम से आमजन के साथ संवाद स्थापित कर सरकार की पोल खोलने का काम कर रहे हैं।
बैठक में गीता बैरागी, अशोक, राजवीर चौहान, जीता देवी, अंजु सिंह, आशा, उषा, सन्तोषी, कुसुम, विद्या, अमृत, गुड्डी, सीमा, साधना, विनोद, चन्द्रपाल, आशा, कुसुम, रेखा, सीमा, आशा, नन्दलाल, चन्द्रकान्ता, कमला, विद्यावती, तारा देवी, अंजु, विमला देवी, तारा, संगीता, मनीषा आदि मौजूद थे ।