ऋषिकेश, 10 अप्रैल। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऋषिकेश का सरकारी अस्पताल संक्रमित बीमारी से निपटने को कितना तैयार है, इसके लिए मॉक ड्रिल की गई। अपर स्वास्थ्य निदेशक ने अस्पताल में बने आइसोलेशन कोविड वार्ड का निरीक्षण कर उपचार संबंधित व्यवस्थाओं को देखा।
सोमवार को अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ उमाशंकर कंडवाल ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में बने 14 बेड के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में ऑक्सीजन कंसटेटर, ऑक्सीजन मैनीफोल्ड आदि उपकरणों की जांच कर देखा कि वह काम कर रहे हैं या नहीं। अपर स्वास्थ्य निदेशक ने वयस्कों के लिए बने 10 बेड और बच्चों के लिए बने 10 बेड के कोविड वार्ड में गहनता से निरीक्षण कर ऑक्सीजन सप्लाई के लिए स्थापित वेंटिलेटर आदि की जांच की। उन्होंने लेबर रूम औषधि वितरण केंद्र ऑपरेशन थिएटर आदि देवी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को परखा।
अपर निदेशक स्वास्थ्य ने बताया कि सरकारी अस्पताल में कोरोना से निपटने की सभी तैयारियां पूरी हैं। अस्पताल में कोविड मरीज आने पर उसका बेहतर उपचार हो सकेगा। ऑक्सीजन का स्टॉक भी पर्याप्त है। मौके पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीके चंदोला और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।