मुनिकीरेती विक्रम मालिक एवं चालक एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव
ऋषिकेश, 9 अप्रैल। मुनिकीरेती विक्रम मालिक एवं चालक एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में प्रवीण नौटियाल ने सर्वाधिक 125 वोट लेकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। नौटियाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पंकज कुमार को 65 मतो से हराया। महामंत्री पद पर राम आशीष राजभर निर्वाचित रहे।
रविवार को राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुनिकीरेती में विक्रम एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सुबह से ही गहमा गहमी रही। चुनाव अधिकारी विनोद शर्मा, विजेंद्र कंडारी, हरिमोहन, देवेंद्र प्रजापति, त्रिलोक भंडारी और पंचम कुमार की देखरेख में हुए। अघ्यक्ष समेत विभिन्न पदों पर हुए चुनाव के लिए 229 विक्रम मालिक और चालकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान दोपहर 2 बजे तक हुआ।
शाम को अधिकारिक रुप से मतदान के परिणाम की घोषणा की गई। प्रवीण नौटियाल अध्यक्ष पद पर निर्वाचित रहे। 100 वोट लेकर इंद्रजीत पाल उपाध्यक्ष, 109 मत प्राप्त कर राम आशीष राजभर महामंत्री पद पर जीते, राजभर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गोविंद पयाल को 81 मतों से हराया। सहसचिव पद पर राम सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर महेंद्र पाल ने जीत का परचम लहराया।