यात्रा सीजन में सरकारी अस्पताल और आईएसबीटी में मिलेगी यह सुविधा
ऋषिकेश, 9 अप्रैल। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा पर बाहरी प्रांतो से आने वाले तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जाएगा। सरकारी अस्पताल और चारधाम यात्रा ट्रांजिंट कैंप में हेल्थ एटीएम के माध्यम से उच्च रक्तचाप, शुगर, नेत्र समेत अन्य जांच की निशुल्क सुविधा मिलेगी। मौके पर ही जांच रिपोर्ट मिलने पर ऑनलाइन संबंधित डाक्टर से भी संपर्क कर सकेंगे।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से चारधाम यात्रा रुट पर लगाए जाने वाले हेल्थ एटीएम की योजना में तीर्थनगरी ऋषिकेश को दो हेल्थ एटीएम मिले हैं।
रविवार को सरकारी अस्पताल एक हेल्थ एटीएम का ट्रायल किया गया। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. पीके चंदोला ने बताया कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने बाहरी प्रांतो से आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए हेल्थ एटीएम दिए हैं, इसके माध्यम से बीपी, शुगर, केलोस्ट्राल, नेत्र, कान, वजन आदि की जांच होगी।
डा. चंदोला ने बताया कि हेल्थ एटीएम में स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती रहेगी। जांच के बाद तत्काल रिपोर्ट मिलेगी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संबंधित यात्री टेली मेडिकल सुविधा के तहत ऑनलाइन डाक्टर से चिकित्सीय परामर्श ले सकेगा।
उन्होंने बताया कि हेल्थ एटीएम की सुविधा चारधाम यात्रा का आगाज होने पर यात्रियों को मिलनी शुरू हो जाएगी।