ऋषिकेश, 12 अप्रैल। सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत ऋषिकेश मंडल में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राधे जाटव के नेतृत्व में अंबेडकर पार्क रेलवे रोड में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
बुधवार को रेलवे रोड स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने साफ सफाई की। कूड़े कचरे को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया साथ ही आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
मौके पर मंडल प्रभारी राजकुमार राज, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, महामंत्री पवन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बृजेश शर्मा, पार्षद शिव कुमार गौतम, रमेश, मंडल उपाध्यक्ष संजीव सिलस्वाल अक्षय खैरवाल, प्रदीप कुमार, पंकज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हिमानी कौशिक, सचिन अग्रवाल, दीपक कुमार, राकेश कुमार, आदित्य गुप्ता, चंद्रेश्वर यादव, राजकुमार राजभर, अनिल गुप्ता जी आदि मौजूद रहे।
अंबेडकर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाकर सामाजिक न्याय सप्ताह मनाया
