देहरादून,16 अप्रैल। रविवार अपराहन 5.20 बजे सूचना मिली की त्यूणी से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर अवस्थित मझओग में एक गैस गोदाम के समीप अचानक आग लग गई है, जिसमें 4 बच्चों के फंसे होने की सूचना है। सूचना पाते ही रेस्क्यू टीम तत्काल आपदा बचाव उपकरण के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुई। मौके पर पहुंच राहत बचाव कार्य में जुट गई।
रविवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा को जैसे ही त्यूणी क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली उन्होंने तत्काल आपदा परिचालन केंद्र में बागडोर संभालते हुए राहत एवं बचाव कार्य मानिटरिंग एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अग्निशमन दस्ता और अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।
चौंकिए नहीं आग की घटना पर यह एक मॉक ड्रिल थी, जो देहरादून जनपद में आपदा प्रबंधन कार्य की सक्रियता को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में की गई।