एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर गहरे पानी से शव बरामद किया
ऋषिकेश। रविवार वीकेंड पर लक्ष्मणझूला दोस्तों के साथ घूमने आए एक युवक की नहाते समय गंगा में डूबने से मौत हो गई।एसडीआरएफ ने रेस्क्यू करने के बाद पानी से शव बरामद कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि रविवार को प्रवीण विश्वकर्मा पुत्र गंगाराम विश्वकर्मा निवासी नाना बाई चौक रायपुर देहरादून अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने लक्ष्मणझूला क्षेत्र आया था। इस दौरान वह मस्तराम घाट पर नहाने के लिए चला गया बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान अचानक पैर फिसलने से वह पानी की तेज बहाव में आकर डूबने लगा। उसे संकट में देख दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ के डीप डाइवर अजय बोरा ने पानी की गहराई में लापता प्रवीण विश्वकर्मा का शव बरामद किया। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।