अंतिम दर्शन को मेयर समेत उमड़े लोग, समूचे क्षेत्र में शोक की लहर
साहिबाबाद/ऋषिकेश। साहिबाबाद श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन पर तैनात एएसआई का पार्थिव शरीर रविवार देर शाम उनके सुमन विहार, बापूग्राम ऋषिकेश आवास पर पहुंचा। परिजनों में मातम छा गया। अंतिम दर्शन के लिए ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं समेत कई लोग उनके आवास पर उमड़े।
साहिबाबाद थाना पुलिस के मुताबिक साहिबाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार रात श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन में तैनात सीआइएसएफ के एएसआई विनोद कुमार प्रसाद निवासी सुमन विहार बापूग्राम थाना ऋषिकेश, देहरादून ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। आत्महत्या की घटना मैट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शरुआत की जांच में अवसादग्रस्त होने की वजह से खुद को गोली मारना सामने आ रहा है।
उधर, रविवार देर शाम सैन्य सम्मान के साथ सीआइएसएफ के जवान एएसआई विनोद प्रसाद के पार्थिव शरीर को लेकर सुमन विहार, ऋषिकेश उनके आवास पर पहुंचे। उनके असामयिक निधन पर पार्षद विजय बडोनी, गुरविंदर सिंह, विजयलक्ष्मी रावत, समाजसेवी गौरव कैंथोला समेत क्षेत्र के लोगों ने गहरा शोक जताया। मेयर अनीता ममगाईं ने बताया कि सीआइएसएफ एएसआई विनोद अपने पीछे दो बेटे, एक बेटी, पत्नी समेत भरापूरा परिवार छोड़कर गए हैं।
पूर्णानंद घाट में आज होगा अंतिम संस्कार
मेयर अनीता ममगाईं ने बताया कि एएसआई विनोद प्रसाद के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार सोमवार सुबह करीब 8 बजे मुनिकीरेती पूर्णानंद घाट पर सैन्य सम्मान के साथ किया गया जाएगा।