केदारनाथ, 23 अप्रैल। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुल रहे हैं, इससे पहले वहां व्यवस्थाओं का जायजा लेने गए यूकाडा के वित्त अधिकारी की हेलीकॉप्टर से उतरते समय हुए हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण के लिए केस्ट्रेल एविएशन के हेलीकॉप्टर से गए थे। केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर की चपेट में आ गए। सूत्रों की माने तो जब वित्त नियंत्रक अधिकारी उतरे तब हेलीकॉप्टर बंद नहीं हुआ था। वे उतरने के बाद कुछ कदम पीछे हुए तभी हेलीकॉप्टर के पिछले पंखे की चपेट आ गए और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसा क्रिस्टन एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर से हुआ है। एसडीआरएफ के अधिकारी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है। बहरहाल पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।