बागेश्वर के जिला अस्पताल में भर्ती कैबिनेट मंत्री ने ली जीवन की अंतिम सांस
देहरादून, 26 अप्रैल। उत्तराखंड सरकार में राज्य परिवहन मंत्री चंदन राम दास का निधन हो गया है। पिछले दिनों अस्वस्थ होने पर उन्हें बागेश्वर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
परिवहन राज्यमंत्री के असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री समेत कैबिनेट मंत्री और विधायकों ने गहरा शोक जताया है।
सूत्रों के मुताबिक चंदन राम दास पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, जिनको बागेश्वर जिला अस्पताल में आईसीयू में रखा गया था। बुधवार दोपहर उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली। उनके निधन से उत्तराखंड में शोक की लहर है।
बता दें कि चंदन राम दास 4 बार विधायक रह चुके हैं, उनका राजनीतिक कैरियर वर्ष 1980 से प्रारंभ हुआ था।
परिवहन मंत्री के असामयिक निधन पर उत्तराखंड शासन सचिव विनोद कुमार सुमन ने सभी विभाग को आदेश जारी किया है कि प्रदेश में अगले 3 दिनों तक राजकीय शोक घोषित किया गया है।
यह भी पढ़िए…..
ग्रीन कार्ड जारी करने को 3 मई को ऋषिकेश आए थे परिवहन मंत्री
उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन राम दास 3 मई को चार धाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड जारी करने के शुभारंभ पर ऋषिकेश एआरटीओ कार्यालय आए थे। यहां उन्होंने वातानुकूलित यात्री सुविधा केंद्र का भी उद्घाटन किया था। अचानक उनके निधन से विभाग में भी शोक देखा गया। इस दौरान मेयर अनीता ममगाईं समेत भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया था।