शिवपुरी गंगा में डूबे गुरुग्राम के युवक का शव 6 दिन बाद मिला ऋषिकेश, 28 अप्रैल। बीती 22 अप्रैल को शिवपुरी नमामि गंगे घाट पर नहाते समय अचानक संतुलन बिगड़ने से गहरे पानी में डूबे गुरुग्राम, हरियाणा के 25 वर्षीय युवक का शव एसडीआरएफ की टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद शुक्रवार को बैराज से बरामद किया है। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने शव की पहचान उमेश कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम कलवाड़ी, गुरुग्राम हरियाणा के रूप में कराई है। बताया कि उमेश बीते वीकेंड 22 अप्रैल को चार दोस्तों के साथ शिवपुरी घूमने आया हुआ था। इसी बीच नमामि गंगे घाट पर नहाते समय गंगा में डूब गया था। मौके पर मौजूद परिजन शव देखकर फोटो कपड़े। शव पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।