परीक्षा ना छूटे केंद्र में एक घंटा पहले पहुंचे सभी परीक्षार्थी
डोईवाला, 28 अप्रैल। जवाहर नवोदय विद्यालय में अपने नौनिहालों का प्रवेश कराने के लिए इच्छुक अभिभावकों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत डोईवाला में पब्लिक इंटर कॉलेज में जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है। जहां आज शनिवार को प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत करीब 477 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
शुक्रवार को पब्लिक इंटर कॉलेज के केंद्र में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी की गई। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि कॉलेज में 29 अप्रैल शनिवार सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे की पाली मे होगी। प्रधानाचार्य ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी परीक्षार्थियों से एक घंटा पूर्व केंद्र पर पहुंचने को कहा गया है।
प्रवेश परीक्षा के बाबत केंद्र निरीक्षक बीएस राणा ने कक्ष निरीक्षको की बैठक में उन्हे परीक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर परीक्षा प्रभारी भुवनेश वर्मा,आलोक जोशी, ओमप्रकाश काला, अश्वनी गुप्ता, तेजवीर सिह, विवेक बधानी, रतनेश आदि मौजूद रहे।