रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद चुनाव में इश्मीत हेड ब्वॉय और शिवांगी हेड गर्ल चुनी
ऋषिकेश, 29 अप्रैल। रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद 2023-24 के चुनाव में इश्मीत सिंह 139 मत लेकर हेड ब्वॉय और 149 मत प्राप्त कर शिवांगी शर्मा हेड गर्ल पद पर निर्वाचित रही।
शनिवार को विस्थापित निर्मल ब्लॉक-बी स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में गहमा गहमी के बीच छात्र परिषद चुनाव संपन्न हुए। कक्षा 6 से 12 तक 400 छात्र-छात्राओं में से 279 छात्र-छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
छात्र परिषद के चुनाव में हेड ब्वॉय के पद पर इश्मीत सिंह को कुल 279 मत में से 209 मत मिले। उनके प्रतिद्वंदी एडन डोनेगन को मात्र 70 मत मिले। दूसरी ओर हेड गर्ल के चुनाव में शिवांगी शर्मा को 149 मत मिले तथा उनकी प्रतिद्वंदी मीनाक्षी पंवार को 130 मत मिले। वाइस हेड ब्वॉय पर हर्षवर्धन को 145, स्पर्श शर्मा को 81 और ओम शर्मा को 53 मत मिले। वाइस हेड गर्ल में यति बिजलवाण को 178 मत लेकर जीत हासिल की, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी स्नेहा राणा को 101 मत मिले।
विद्यालय चेयरमैन डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि चुनाव का मकसद छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र के महत्व एवं वोट की अहमियत बताना है। ताकि वह आगे चलकर अपने मत का प्रयोग कर सुयोग्य जनप्रतिनिधि चुनकर एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करें। प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी। मौके पर उपप्रधानाचार्य अमित ममगाईं, एकेडमिक हेड देवेंद्र बिष्ट, अमित गांधी, चुनाव अधिकारी यशवंत चौहान, उप चुनाव अधिकारी अक्षय चौहान, राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।