डीएम की पहल पर त्यूणी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित
देहरादून, 30 अप्रैल। त्यूणी के लोगों को अब अल्ट्रासाउंड के लिए कई किलोमीटर दूर विकासनगर और देहरादून की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। अब त्यूणी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही उन्हें अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा मिलेगी।
यह सुविधा जिलाधिकारी देहरादून सोनिका की पहल पर मिली है। बतादें कि पिछले दिनों जिलाधिकारी के त्यूणी, चकराता के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया था कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी में अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा नहीं होने से बीमार लोगों और विशेषकर धात्री महिलाओं को यहां करीब 180 किलोमीटर दूर विकासनगर और देहरादून शहर आना पड़ता है, जिससे धन एवं समय की बर्बादी के साथ ही दुर्गम क्षेत्र होने के चलते सफर जोखिम भरा रहता है।
जिलाधिकारी सोनिका ने क्षेत्र के लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड की सुविधा मुहैया कराने के आवश्यक निर्देश दिए गए थे। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अल्ट्रासाउण्ड मशीन स्थापित की गई थी। रविवार को उसका शुभारंभ किया गया। पहले दिन करीब 8 रोगियों की जांच की गई। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीम को बधाई दी। वहीं क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दिनेश चौहान, सोनोलॉजिस्ट डा. एसके चौहान, सीएचसी प्रभारी चकराता डा. विक्रम चौहान, केंद्र प्रभारी डा. नरेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।