देहरादून, 2 मई। उत्तराखंड में लगातार खराब मौसम के चलते केदारनाथ धाम के लिए यात्री पंजीकरण पर फिर 6 मई तक रोक लगा दी गई है। इससे पहले 3 मई और 30 अप्रैल तक यात्री पंजीकरण पर रोक थी।
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक योगेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि केदारनाथ धाम में बर्फबारी और बारिश के चलते यात्रियों की सुरक्षा के लिए एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके कारण केदारनाथ धाम के यात्री पंजीकरण के लिए मंगलवार से अग्रिम आदेश तक 6 मई तक रोक लगा दी गई है।
हालांकि चार धाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। यात्रा के प्रवेशद्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश में पिछले 3 दिन से हो रही बारिश के बीच तीर्थयात्री संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की बसों में सवार होकर चार धाम के लिए रवाना हो रहे हैं। मंगलवार को भी यात्री पंजीकरण एवं ट्रांजिट कैंप से सुबह करीब 10 चार धाम के लिए रवाना हुई।