मेयर अनिता ममगाईं ने लघु व्यापारी समिति की नयी कार्यकारिणी को दिलाई शपथ
ऋषिकेश,2 मई। ऋषिकेश नगर निगम मेयर अनीता ममगाईं ने लघु व्यापारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष राम विनोद सक्सेना व उनकी कार्यकारिणी को उनके दायित्वों की शपथ दिलाई।
देहरादून रोड स्थित बालाजी बगीचे के समीप समिति के आयोजित अधिष्ठापन समारोह में मेयर ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार स्ट्रीट वैंडर्स के लिए कटिबद्वता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स के रोजगार की मजबूती के लिए जो योजना शुरू की गई थी उसे उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने कुशलता के साथ आगे बढाने का काम किया है। इस योजना के अंतर्गत नगर निगम ने संयुक्त यात्रा बस अड्डा मार्ग और देहरादून रोड स्थित बालाजी बगीचे के बाहर अनेकों स्ट्रीट वेंडर्स के सुव्यवस्थित व्यापार की व्यवस्था कर रोजगार का मौका दिया है साथ सैकड़ों लघु व्यापारियों को आई एस बी टी क्षेत्र में बसाकर रोजगार का मौका दिया गया।जिनमें से अधिकांश प्रशासन द्वारा समय समय पर अभियान के दौरान अपने व्यापार उजड़ने से परेशान थे। उन्होंने कहा कि नगर निगम आपसे स्चच्छता में सहयोग की अपेक्षा रखता है। इस दौरान समिति ने शहर में सैकड़ों स्ट्रीट वेंडर्स को रोजगार मुहैय्या कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए मेयर अनीता ममगाईं का अभिनंदन भी किया।
मौके पर समिति सचिव मुकेश, कोषाध्यक्ष धनराज राजभर, पवन कुमार, विकास, रविंदर राजभर, अतुल, रामवती, भगवान गुप्ता, श्रवण कुमारीद, गुड्डू, जितेंद्र मौजूद रहे।